UTTARAKHAND

उत्तराखंड में धार्मिक व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य : सतपाल महाराज

देहरादून । चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी  सतपाल महाराज ने वहां की स्थानीय जनता से मिलकर जनसंपर्क किया। उन्होंने ज्वालपा मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने पहले दिन के जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत की।

इस दौरान उन्होंने चौबट्टाखाल विस के किर्खु में जनता को संबोधित करते हुये आगामी 15 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव मे कमल के निशान पर वोट डालने की अपील भी की। उसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, चौबट्टाखाल विस क्षेत्र प्रकृति से भरपूर है। उन्होंने कहा कि, यदि वह इस क्षेत्र से चुनाव जीत जाते हैं तो, यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के साथ ही उस क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास साहसिक पर्यटन खेलों को बढ़ावा देंगे। केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में आॅल वेदर रोड पर प्रकाश डालते हुए महाराज ने कहा कि, यह प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड के लिए तोहफा है, जिससे आने वाले कुछ समय में सुरक्षित ढ़ंग से 12 महीने चार धाम यात्रा संचालित की जाएगी। धार्मिक व मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। मेडिकल के अंतर्गत अच्छी सुविधाएं कम खर्च में मुहैया करवायी जाएंगी। युवाओं के लिए रोजगार के भरपूर साधन उपलब्ध करवाना महाराज का मुख्य उद्देश्य होगा, जिससे पहाड़ों से हो रहे पलायन भी रूकेगा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सरकार में उत्तराखंड के विकास की रफ़्तार तेज होगी। साथ ही गढ़वाली व कुमाऊनी  भाषा के चैनलों को प्रसारित करने पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री हमेशा पहाड़ी क्षेत्रों के विकास की बात करते हैं, जबकि वह खुद किच्छा व हरिद्वार विस से चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार में रहते हुए महाराज के सहयोग, समर्थन एवं प्रेरणा से पूर्व में विधान सभा क्षेत्र बीरोंखाल की तत्कालीन विधायक व महाराज की पत्नी अमृता रावत द्वारा इस सम्पूर्ण क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए गए हैं। जिनमें प्रमुख बीरोंखाल में पाॅलिटेक्निक की स्थापना, पोखड़ा में 33/11 के0वी0 उपसंस्थान का निर्माण, दुनाव में 15 किलोवाट की लघु जल विद्युत परियोजना का निर्माण, सतपुली में 132 के0वी0 उपसंस्थान का निर्माण, बीरोंखाल पम्पिंग पेयजल योजना, मैठाणा पेयजल योजना, चैबट्टाखाल, पम्पिंग पेयजल योजना का निर्माण तथा संतुधार में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की स्थापना, बीरोंखाल के स्थान ललितपुर तथा फरसाड़ी में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय की स्थापना, नौगांवखाल, बीरोंखाल तथा पोखड़ा में अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना करवाई गयी। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत अनेक मोटर मार्गों तथा अनेक विकास योजनाओं का निर्माण करवाया गया। यहीं नहीं महाराज जी द्वारा सतपुली के समीप स्थान खैरासैण में जवाहर नवोदय विद्यालय के भवनों के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि स्वीकृत करवाते हुए भवनों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया गया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »