SPORTS
BCCI ने अंडर-23 के मैचों के लिए CAU से प्रस्तावित क्रिकेट ग्राउंड की मांगी रिपोर्ट

बीसीसीआई के क्रिकेट मैदान चयन की जल्द रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश
विजय हजारे के बाद अब अंडर-23 के खेलों का होगा रोमांचक मैच
बीसीसीआई की ओर से अंडर-23 टूर्नामेंट के मैचों के वेन्यू पर रिपोर्ट मांगे जाने की जानकारी मिली है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) सभी मैचों के क्रिकेट ग्राउंड जल्द तय करके बीसीसीआई को भेजेगी।
महिम वर्मा, सचिव, सीएयू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के खत्म होने के बाद देहरादून में अब अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच देखने को मिलेंगे। ग्रुप के मैचों के बाद टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी देहरादून में ही होंगे।
वहीं बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) से देहरादून में एक नवंबर से होने वाले अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के मैचों के लिए ग्राउंड की रिपोर्ट मांगी है। बीसीसीआई के जीएम (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम ने सीएयू से मैचों के लिए क्रिकेट ग्राउंड चयनित कर जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
करीम के निर्देश पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पदाधिकारी वेन्यू निर्धारित करने में जुट गए हैं। उम्मीद है अगले एक सप्ताह के भीतर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) बीसीसीआई को रिपोर्ट भेज देगी।प्रस्तावित खेल के मैदानों में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, कसिगा क्रिकेट ग्राउंड, तनुष क्रिकेट ग्राउंड शामिल होंगे।