राज्य निर्वाचन आयुक्त को पंचायत जनाधिकार मंच ने ज्ञापन सौंपकर किया आग्रह
सत्ता दल के लोगों द्वारा सत्ता का लगातार किया जाता रहा है दुरुपयोग : बिष्ट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : पंचायत जनाधिकार मंच के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में लगाए जाने वाली मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया।
बिष्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश भेजने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने प्रारंभ होने से लेकर संपन्न होने के बीच में राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के परिसीमन आरक्षण एवं चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता दल के लोगों द्वारा सत्ता की का लगातार दुरुपयोग किया जाता रहा है। इसलिए मतगणना के दौरान सत्ताधारी दल के लोग गड़बड़ी करेंगे ऐसी सूचनाएं क्षेत्र से लगातार प्राप्त हो रही है।
इस आशंका को निर्मूल साबित करने के लिए बिष्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विकासखंड में जो 12 मतगणना टेबल लगाई जा रही है सभी टेबल पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहे ताकि मतगणना पारदर्शी तरीके से हो सके। इस कार्य को संपन्न करने के लिए क्योंकि अभी 3 दिन का पर्याप्त समय बाकी है इसलिए ऐसा करने पर लोगों के बीच में पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने का संदेश भी जाएगा, और मतदाता के मत का सम्मान भी होगा। सी सी टी वी कैमरे के बगैर मतगणना कराना प्रदर्शित पर प्रश्नचिन्ह होगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !