EDUCATIONUttar Pradesh

यूपी के मदरसों में आठवीं तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर रोक 2022-23 सत्र में नियम होगा लागू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो — बता दें कि यूपी के मदरसों में आठवीं तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी गई है। यह नियम 2022-23 सत्र में ही लागू होगा।प्रदेश में मदरसों में पढ़ने वाले आठवीं तक के बच्चों को 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी।

उत्तर प्रदेश शासन ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई के लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पूर्व में अंतिम तिथि 7 नवंबर थी। दरअसल, इस बार विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश देरी से शुरू होने से विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों के बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे।

इसे देखते हुए शासन ने अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। कक्षाओं के लिए अंतिम तिथि को 10 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय हो चुका है।

Related Articles

Back to top button
Translate »