ENTERTAINMENT

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से अमिताभ बच्चन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों हुए सम्मानित

उत्कृष्ट योगदान’ के लिए फिल्म उद्योग का सर्वोच्च सम्मान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

अभी बहुत काम करना बाकी : अमिताभ बच्चन 

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि वह भविष्य में और अधिक काम करने के लिए उत्सुक हैं। 77 वर्षीय अभिनेता ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मजाक में कहा कि जब इस पुरस्कार की घोषणा की गई तो मेरे दिमाग में एक शंका उठी कि कहीं यह इस बात का इशारा तो नहीं कि अब आप घर में बैठिए और आराम करिए, आपने बहुत काम कर लिया है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारा काम है जिसे खत्म करना बाकी है। आगे भी कुछ ऐसी संभावनाएं बन रही हैं जहां मुझे कुछ काम करने का मौका मिलेगा। वह केवल इस पर कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझ पर भगवान की काफी कृपा है और माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। साथ ही फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और साथी कलाकारों का भी साथ रहा है लेकिन सबसे ज्यादा देश की जनता का प्यार और हौसलाअफजाई मिलती रही जिसकी वजह से मैं आपके सबके सामने खड़ा हूं। इस पुरस्कार की स्थापना 50 साल पहले हुई और इतने ही साल मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। इसका भी मैं आभारी हूं। इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करता हूं।

राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। साथ ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी विजेता भी उपस्थित रहे। पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में राष्ट्रपति ने हाई-टी मेजबानी की।

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 77 वर्षीय अभिनेता को उनके ‘सिनेमा की दुनिया में दिए गए उत्कृष्ट योगदान’ के लिए फिल्म उद्योग का सर्वोच्च सम्मान मिला हैं। इस अवॉर्ड समारोह में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक भी मौजूद थे। अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में की हैं। इसके साथ ही अमिताभ ने एक से एक दमदार डायलॉग्स दिए हैं। 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैl उन्होंने बॉलीवुड में 50 वर्षों से ज्यादा की लंबी यात्रा तय की हैl बिग बी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो आज भी टीवी पर आते समय लोग उतने ही चाव से देखना पसंद करते हैंl उन्होंने एंग्री यंग मैन से लेकर एक बूढ़े लेकिन फाइटर वकील तक की भूमिका निभाई है और न जाने कितने शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप दर्शकों के मन में छोड़ी हैl

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है और उनके द्वारा किए गए अभिनय का लोहा बॉलीवुड का हर कलाकार मानता हैl आज भी वह रविवार को अपने घर जलसा के बाहर इंतजार कर रहे फैन्स से मिलते हैं और उनका आभार प्रकट करते हैंl

अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी समय के पाबंद हैं और किसी भी कार्यक्रम में शुरू होने के 5 मिनट पहले पहुंचना पसंद करते हैंl इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया साइट्स पर भी बहुत एक्टिव है और लगभग हर विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैंl

गौरतलब है कि उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण के दिन दिया जाना था लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते वह तब नहीं ले पाए थे और आज राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl इस मौके पर अमिताभ बच्चन पुरस्कार पाकर काफी गदगद और प्रसन्न नजर आएl

अभिषेक ने अपने पापा अमिताभ को ऐसे दी बधाई…

बिग बी को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड अवॉर्ड मिलने पर अभिषेक ने पापा की फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, ‘मेरी प्रेरणा..मेरे हीरो। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की बधाई पा…हम सबको आप पर गर्व है…लव यू।’

Related Articles

Back to top button
Translate »