NATIONAL

अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी फैमिली पहुंची उत्तराखंड

देहरादून  : सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी व फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, पारिवारिक मित्र एवं उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी आए हैं। यहां से वे गाड़ियों के काफिले में सवार होकर नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा पहुंचे।

बृहस्पतिवार दोपहर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी के साथ विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। महानायक को देखते ही एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी एक झलक पाने को एयरपोर्ट पर मौजूद लोग उत्सुक हो उठे। बिग बी के आने की सूचना मिलने पर पहले से उनके चाहने वाले और मीडिया के लोग एयरपोर्ट पर एकत्रित हो गए थे। नीले रंग की गर्म जैकेट पहने जैसे ही अमिताभ एयरपोर्ट से बाहर आए, प्रशंसक मोबाइल से उनकी फोटो लेने लगे।

काफी संख्या में लोग अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने को बेताब दिखे। टर्मिनल से बाहर निकलते ही महज दो मिनट के बाद अमिताभ बच्चन वाहनों में बैठकर नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए। अपराह्न 2.35 बजे टोयटा की एंडेवर गाड़ी से सुपर स्टार अमिताभ बच्चन होटल पहुंचे। गाड़ी में सबसे आगे अंबानी ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे, जबकि उनके पीछे की सीट पर अमिताभ बच्चन, उनके साथ टीना अंबानी और जया बच्चन बैठी थीं।

वहीं, दूसरे वाहन में उनके तीन स्टाफ सहयोगी शामिल थे। चार वाहनों के काफिले के साथ होटल पहुंचे बच्चन की सुरक्षा में पुलिस और प्रशासन के दो वाहन व उनके तीन सहायकों की गाड़ी भी शामिल है। एयरपोर्ट से निकलकर अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन अनिल अंबानी के साथ कारों के काफिले से नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए। इसी होटल में पिछले कई दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी ठहरे हुए हैं।इधर दोनों  मशहूर हस्तियों के आने की खबर मिलते ही हलचल मच गई। खबर है कि दोनों विराट और अनुष्का की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि विराट और अनुष्का पिछले कई दिनों से नरेंद्रनगर स्थित इसी होटल में ठहरे हुए हैं। सूत्रों की माने तो होटल में दोनों की सगाई की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं।  दोनों मंगलवार देर रात हरिद्वार स्थित अपने गुरु के आश्रम अनंतधाम में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। सूत्रों से खबर है कि विराट और अनुष्का की सगाई में बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया की नामी हस्तियां यहां पहुंचने वाली हैं। वहीं अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी के परिवार के एक साथ पहुंचने ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सगाई की खबर को और पुख्ता किया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »