मिसेज इंडिया एवं मिसेज इंडिया क्लासिक के लिए दून पहुंची सभी प्रतिभागी
वेलकम पार्टी में दिया अपना परिचय
पोर्टफोलियो किया गया शूट
आठ दिन की ग्रूमिंग क्लासेज हुई आरम्भ
देहरादून : मिसेज इंडिया एवं मिसेज इंडिया क्लासिक (प्लस साईज) का आगाज आज भारत से विभिन्न हिस्सों से आई प्रतिभागियों की वेलकम पार्टी से हुआ। वेलकम पार्टी में ब्लैक ड्रेस कोड रखा गया था। वहीं यह भी देखने मिला कि इस बार इस ब्यूटी पैजेंट में महिला डाक्टर से लेकर स्कूल की प्रधानाचार्या भी प्रतिभाग कर रही है।
हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में शनिवार 16 दिसंबर से मिसेज इंडिया एवं मिसेज इंडिया क्लासिक के इंट्रोडक्शन राउंड का आयोजन किया गया। लुधियाना, गुजरात, भोपाल, गोरखपुर, आदि शहरों से दून पहुंची सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया। इस मौके पर एक वेलकम पार्टी का अयोजन किया गया जिसके बारे में बताते हुए आयोजक अनु डागर ने बताया कि इस वेलकम पार्टी का मुख्य उद्देश्य यह था कि भारत के विभिन्न शहरों से देहरादन पहुंची सभी प्रतिभागी एक दूसरे से घुलमिल जाए उनमें इस प्रतियोगिता को लेकर एक कॉम्पीटीशन वाली भावना आ सके। अनु बताया कि जब एक प्रतिभागी में कॉम्पीटीशन वाली भावना नहीं होगी तक उसके अंदर की प्रतिभा उभर कर सामने नहीं आ सकेगी।
अनु ने बताया अभी तक यह ब्यूटी पेजेंट उत्तराखण्ड तक सीमित था परंतु अब यह एक नेशनल लेवल का ब्यूटी पेजेंट बन चुका है। उन्होंने बताया इस बार इस ब्यूटी पेजेंट के लेवल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रतिभाग कारने वाली एक प्रतिभागी जॉली ग्रांट में डाक्टर है तो दो प्रतिभागी अपना स्कूल चला रही है वहां पर प्रधानाचार्या है, वहीं गुजरात से आई प्रतिभागी बिजनेज वुमेन है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली हर प्रतिभागी जीत की भावना लेकर और यह प्रतियोगिता जीत कर, अपनी एक अलग पहचान रखने के बाद भी एक और नई पहचना खुद को देना चाहती है।
वेलकम पार्टी से पूर्व सभी प्रतिभागियों का पोर्टफोलियो भी शूट किया गया और उनकी आठ दिन की ग्रूमिंग भी आरम्भ कर दी गई। अनु ने बताया कि उनको ग्रूम करने के लिए इंटरनेशनल फैकल्टी हायर किए गए है वहीं पूर्व में इस तरह की प्रतियोगिताएं जीत चुके लोगों से उन्हें मिलवाया जाएगा जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ सके।