POLITICS

अजय भट्ट भी गैरसैण में नहीं चाहते विधानसभा सत्र!

  • नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के बाद भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट की ना 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तारीखों का एलान होते ही गैरसैंण में सत्र कराए जाने का मुद्दा फिर उठ खड़ा हुआ है। एक तरफ गैरसैण में सत्र कराने पर बहस चल रही है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के बयान ने मामले को और भी तूल दे दिया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के बाद अब अजय भट्ट ने गैरसैण में सत्र कराने पर ही असहमति देते हुए साफ कर दिया कि वो खुद गैरसैण में सत्र कराने के पक्षधर नही हैं…वो हमेशा से गैरसैण में सत्र नही कराने की बात कहते रहे हैं। यही नहीं उन्होंने पहले एक बार अपनी ये बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के सामने भी रखी है। 
गौरतलब है कि गैरसैण में विधानसभा निर्माण का काम जारी है इस बीच आम लोगों को संदेश देने के मकसद से सत्र को गैरसैण में किया जाता रहा है लेकिन इस बार देहरादून में ही सत्र होने की बात सामने आते ही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने साफ शब्दों में सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने देहरादून में सत्र कराकर सही किया है और वो खुद गैरसैण में सत्र कराने के पक्षधर नही रहे। हालाकिं उन्होंने गैरसैण में सुविधाएं विकसित होने तक सत्र नहीं कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित करने का भी दावा किया। 

Related Articles

Back to top button
Translate »