NATIONAL

वायु सेना के हेलीकॉप्टर MI-17 ने 11500 फीट की ऊंचाई से Lift किया दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर

उत्तराखंड का यह खतरनाक और साहसिक ऑपरेशन था जिसे वायु सेना ने पूरा कर  दिखाया 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : केदारनाथ में पिछले महीने छह यात्रियों को लेकर उड़ान भरते समय यू टी एयर कंपनी के असंतुलित होकर क्षतिग्रस्त हुए हेलीकाप्टर को वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ हेली पैड से लिफ्ट कर एक घंटे के भीतर सहस्त्रधारा हेलीपैड सुरक्षित तरीके से पहुँचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब इस हेलीकाप्टर को यहां से ट्रक से दिल्ली पहुँचाया जायेगा या इसे यहीं इंजीनियर बुलाकर ठीक किया जाएगा। लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर को केदारनाथ से यहां तक लाना बहुत ही जोखिम का काम था जिसे भारतीय वायु सेना ने पूरा कर दिखाया है। 

गौरतलब हो कि केदारनाथ की 11500 की ऊंचाई से एक अन्य दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर को MI -17 हेलीकाप्टर से किसी सुगम और सुरक्षित स्थान लेकर आने वाला उत्तराखंड का यह खतरनाक और साहसिक ऑपरेशन था जिसे वायु सेना के जांबाज़ पायलटों द्वारा मुकाम तक पहुँचाया है। 

बता दें कि बीती 23 सितंबर को केदारनाथ में यूटी एयर हवाई कंपनी का एक हेलीकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह सवारियों को लेकर केदारनाथ से वापस फाटा के शेरसी हेलीपैड के लिए दस मीटर ऊपर उठा ही था कि उड़ान भरते ही असंतुलित होकर उसका पिछला हिस्सा जमीन पर लगा और हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें पायलट समेत छह लोग सवार थे। इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। 

Related Articles

Back to top button
Translate »