POLITICSUttar Pradesh

काशी हिंदू विश्वविद्याल के संस्थान में आदर्श ग्राम सम्मेलन का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन।

देवभूमी मीडिया ब्यूरो –  काशी हिंदू विश्वविद्याल के संस्थान में तीन दिवसीय आदर्श ग्राम सम्मेलन का आयोजन 11 से 13 नवंबर तक किया जायेगा। तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

बता दें कि व्हील ग्लोबल फाउंडेशन यूएसए और भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ ही बीएचयू का प्रबंध अध्ययन संस्थान भी इस आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

 

इस सम्मेलन का उद्देश्य छह प्रमुख विषय कृषि और खेती, जल और स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल और पोषण, शिक्षा और कौशल, ऊर्जा और पर्यावरण, आजीविका और ग्रामीण परिवर्तन के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।

 

सम्मेलन में गांवों के विकास पर होने वाला यह आयोजन सभी के लिए उपयोगी होगा।तो ऐसे में माना जा रहा है गांवों के विकास को लेकर चर्चा के साथ ही कुछ घोषणाएं भी की जा सकती हैं। 

Related Articles

Back to top button
Translate »