ENTERTAINMENT

आमिर ने उत्तराखंड सरकार की फिल्मों को लेकर बनाई गई नीति की सराहना की

अभिनेता आमिर खान देहरादून में खेल रहे हैं क्रिकेट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान देहरादून के जाखन स्थित अपने करीबी रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए हैं। वह इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल रहे हैं। हालांकि रविवार को अपने रिश्तेदारों के घर पर ही उन्होंने सड़क पर निकलकर वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ थोड़ी देर क्रिकेट भी खेला। बच्चे आमिर को अपने साथ देखकर काफी खुश हुए और थोड़ी देर में अन्य लोग भी आमिर का ऑटोग्राफ लेने के लिए आने लगे। हालांकि इसके बाद आमिर वहां से चले गए।
उत्तराखंड में फिल्मों के लोकल लाइन प्रोड‌यूसर सुमित अदलखा ने आमिर से जाखन जाकर करीब आधा घंटे की मुलाकात की। इस बातचीत में उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती की तारीफ की। आमिर इससे पहले भी 2008 में मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस को लेक्चर देने आ चुके हैं।
उस दौरान उन्होंने वहां फिल्मों में उठाए जाने वाले सामाजिक मुद्दों पर बात की थी। तब भी उन्होंने वहां प्रशिक्षु आईएएस के साथ बैंडमिंटन खेल के प्रति अपने अनुराग को दिखाया था। बताया जा रहा है कि लोगों से बातचीत के दौरान आमिर ने उत्तराखंड सरकार की फिल्मों को लेकर बनाई गई नीति की सराहना की है और अपनी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करने में रुचि दिखाई है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »