ENTERTAINMENT

‘ए एंड एम प्रोडक्शन‘ की पहली शाॅर्ट फिल्म ‘श्वेतरक्त‘ 15 को रिलीज होगी

देहरादून । उत्तराखंड आधारित ‘आहना और मलीहा प्रोडक्शन‘ 15 दिसंबर को अपनी पहली शाॅर्ट फिल्म के साथ अपने  दूसरे प्रोजेक्ट को लांच करेगी। ‘ए एंड एम प्रोडक्शन हाउस‘ फीचर फिल्म, शाॅर्ट फिल्म व म्यूज़िक विडियो के निर्माण से संबंधित है।

उत्तराखंड के अभिनेता कुनाल शमशेर मल्ला इस प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक हैं। श्वेतरक्त एक शाॅर्ट फिल्म है, जो दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता व उसकी 13 वर्षीय पुत्री पर बनायी गयी है। गुड्डी नाम की छोटी लड़की पर आधारित फिल्म ‘श्वेतरक्त‘ 15 दिसंबर को लाॅंन्च होगी।

यह फिल्म गांव में दूध का अभाव होने पर लड़की का दूध के लिए प्यार व पितृसत्तात्मक परिवार की घृणा के साथ उसकी असमर्थता व अयोग्यता पर लोगों का ध्यान केंद्रित करेगी। राजपूर रोड स्थित सिल्वर सिटी में ‘श्वेतरक्त‘ की पूरी टीम की उपस्थिति में यह शाॅर्ट फिल्म लांच की जाएगी।

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष प्रोडक्शन हाउस ने एक विडियो गीत हर पल रिलीज़ किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया, साथ ही प्रशंसकों ने इसकी खूब सराहना भी की थी।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ‘ए एंड एम प्रोडक्शन हाउस‘ के संस्थापक कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा कि, जिन लोगों को उनकी प्रतिभाओं के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेटफाॅर्म नहीं मिल पाते, हम इस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा उनकी प्रतिभाओं को उजागर कर फिल्म सिटी बनाने के लिए पूल बनाना चाहते हैं।

मल्ला ने कहा हम प्रतिभाओं को बाहर निकालकर उन पर मंथन भी करते हैं, साथ ही कई रचनात्मक प्रोजेक्ट के लिए सृजनात्मक कार्य करते हैं। ‘श्वेतरक्त‘ एक ऐसी कहानी है, जो हमारे दिल के बहुत करीब है, और एक छोटी लड़की पर आाधारित है। उन्होंने कहा कि, अपने प्रोडक्शन की पहली शाॅर्ट फिल्म की रिलीज के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।

श्वेतरक्त के निर्देशक एस आर मुकेश तथा इसकी लेखिका व निर्माता अनुराधा पुंडीर मल्ला है। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में कुनाल शमशेर मल्ला, डाॅ. विधु सक्सेना, जसमीत कौर, विमला ढ़ौंढ़ियाल, चंदा मंमगांई और सुशील यादव ने अहम भूमिका निभायी है। मलीहा मल्ला ने इस फिल्म में एक शानदार गीत गाया है।

इसके अलावा अमित वी कपूर ने इस फिल्म का म्यूज़िक, प्रशांत थापा ने लिरिक्स दिये हैं, इसके अलावा अक्षय मदान इसके डिजाइनर है। ‘ए एंड एम प्रोडक्शन‘ की को-फाउंडर अनुराधा पुंडीर मल्ला ने फिल्म के बारे में बताया कि, इस फिल्म को फिल्म फेयर अवार्ड के लिए चुना गया है। इसके अलावा इस फिल्म को नेशनल व इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड के लिए भी भेजा जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »