DEHRADUN

न्यू ईयर पर होने वाली पार्टियों पर जिला प्रशासन का शिकंजा, पार्टी में मात्र 100 लोग हो सकेंगे शामिल

राजधानी देहरादून में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। दरअसल, क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोगों के ही शामिल होने संबंधी एसओपी जिला प्रशासन ने जारी कर दी है।
यही नहीं जारी किए गए एसओपी के अनुसार इन कार्यक्रमों में उन लोगों को ही अनुमति दी जाएगी जिन्होंने पहले ही बुकिंग करा रखी होगी। इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर कोविड-19 की डबल डोज का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा।
देहरादून जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देश…..
– जिन होटलों में पर्यटकों ने नव वर्ष 2021 के दृष्टिगत पूर्व से रूम बुक कराये गये हैं, केवल ऐसे पर्यटक ही नववर्ष कार्यक्रम के अनुसार समाजिक दूरी बनाये रखते हुए समारोह में शामिल हो सकेंगे।
– केवल 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ ही नए साल को मना सकेंगें।

– होटल स्वामियों द्वारा होटल के कमरे एवं परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करना सुनिश्चित करेंगें।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »