FEATURED

राजनीति की खुरदरी जमीन से कविता की मखमली फर्श तक अटल ही अटल

अटल बिहारी वाजपेई जी भारत की एक ऐसी शख्सियत थे जिनकी पहचान राष्ट्र के प्रतीक चिन्ह राष्ट्रध्वज,राष्ट्रगान या राष्ट्रचिन्ह जैसे अमर चिन्हों के रुप में हमेशा होती रहेगी।……
कमल किशोर डुकलान
हार नहीं मानूंगा,
रार नहीं मानूंगा!
काल के कपाल पर,
लिखता-मिटाता हूं!
गीत नया गाता हूं,
गीत नया गाता हूं!!
जन्मदिन के अवसर पर मैं बात कर रहा हूं भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जिनके असंख्य चहेते हैं,जिनकी प्रसिद्धि राजनीति की खुरदरी जमीन से लेकर कविता की मखमली फर्श तक फैली है। जिनकी चुटकी,ठहराव,शब्‍द और जिसके बोलने की कला का पूरा देश आज भी लोहा मानता है।उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है।
अटल बिहारी वाजपेई जी एक ऐसे राजनेता थे जिसका सभी राजनीतिक दल सम्मान करते थे।यही नहीं अटल जी एक ऐसे प्रखर वक्ता थे। जो भारतीय संसद में जब भी अगर किसी विषय पर बोलते थे तो पक्ष क्या,विपक्ष क्या पूरा सदन शांत होकर उनकी बात सुनता था।अटल बिहारी बाजपेयी जी का आज 96वॉ जन्‍मदिन है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में आगे की बात करने से पहले वाजपेयी जी को जन्‍मदिन के अवसर पर की हार्दिक बधाई देते हुए मैं अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म 25 दिसम्बर सन् 1924 में हुआ था। वे भारत की एक ऐसी शख्सियत थे जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है।जिस प्रकार राष्ट्र के प्रतीक चिन्ह राष्ट्रध्वज,राष्ट्रगान या राष्ट्रचिन्ह किसी देश की पहचान कराते हैं,वैसी ही पहचान देश में कुछ ही व्यक्तित्वों की होती है।जो राष्ट्र के पर्याय और पहचान बन जाते हैं। उनमें से श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी भी देश की प्रमुख शख्सीयतों में से एक हैं।
अटल बिहारी वाजपेई जी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता से लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक राजनीति को एक नये रुप में परिभाषित किया।उनकी विनम्रता की मिसाल देते हुये विरोधी दल के लोग भी अटल जी को कहते थे अटल जी तो अच्छे हैं लेकिन वे सही पार्टी में नहीं है।
अटल बिहारी बाजपेई जी का राष्ट्र भाषा हिन्दी से प्रेम अतुलनीय रहा। उन्हें जब भी मौका मिला,उन्होंने हिन्दी का मान बढ़ाया उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी जो उन्हें दूसरों से अलग करती थी। अटल जी का कविता प्रेम एवं जीवन और देश प्रेम पर आधारित कालजयी रचनाओं के अलावा उन्होंने अगर किसी विषय पर सबसे अधिक लिखा तो वह ‘मौत’ ही था। जो उनके निधन के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा ‘मौत से ठन गई’ नामक कविता का रहा।
अटल बिहारी वाजपेई जी सोच, स्वभाव,रहन-सहन व पहनावे से संपूर्ण भारतीय रहे।वे हमेशा उदार रहे,उनमें कट्टरता नहीं रही। उनमें हमेशा साहस,प्रबंधन,समन्वय और संयोजन की शक्ति बनी रही। ऎसा नहीं है कि वे हमेशा धीर-गंभीर रहे बल्कि हंसी-मजाक में भी वे कभी पीछे नहीं रहे।उनकी गिनती हमेशा स्पष्टवादी नेताओं में हुई।
बाजपेई जी सन् 1957 में जनसंघ के टिकट पर पहली बार उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये। पुनः दूसरी बार अटल जी बलरामपुर लोकसभा के लिये सांसद चुने गये। 1968 में वाजपेयी जी को भारतीय जनसंघ का अध्‍यक्ष चुना गया। दीनदयाल उपाध्‍याय जी ने अटल जी के बारे में कहा था कि वाजपेयी जी का आयु से कही अधिक दृष्टिकोण और समझदारी में है। 1977 में मोरारजी देसाई के नेतृत्‍व में जनता पार्टी सरकार में वाजपेयी विदेश मंत्री बनें। उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र में हिंदी का सम्बोधन कर भारत का गौरव बढ़ाया। 29 दिसंबर 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ और वाजपेयी ही इसके संस्‍थापक अध्‍यक्ष बने।
वाजपेई जी ऐसे अकेले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहें जिन्होंने 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा किया। सन् 1996 चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने सबसे बड़ी पार्टी के नेता के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार बनाने का न्योता दिया।अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार साल 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने और फिर साल 1998 से 1999 तक यानि 13 महीने के लिए दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।फिर आखिरी और तीसरी बार साल 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहें।
उन्होंने साल 2009 में राजनीति से संन्यास लिया।वहीं 25 दिसंबर, 2014 को वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न देने का ऐलान किया गया। 16 अगस्त सन् 2018 को इस राजनीति के पुरोधा का अंत हो गया और हमेशा के लिए अमर हो गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »