उत्तरकाशी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को खोल दिया है। हालांकि अब चारधाम यात्रा के कपाट बंद होने में करीब डेढ़ माह का समय बच है। इसके बाद भी चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों और तीर्थ पुरोहितों को उम्मीद है कि यात्रा खुलने के बाद कुछ सीमा तक आजीविका में सुधार हो पायेगा।
चारधाम यात्रा खुलने के बाद प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गंगोत्री धाम में एक दिन में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 यात्री दर्शन कर सकते हैं। चारधाम यात्रा के खुलने से पूर्व एसडीएम भटवाड़ी ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगोत्री मंदिर समिति के सहसचिव राजेश सेमवाल का कहना है कि गंगोत्री धाम में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरस्त हैं। बरसात के बाद यात्रा का यह सबसे अनुकूल समय है। साथ ही गंगोत्री धाम में कोविड नियमों का पालन करते हुए दर्शन करवाए जा रहे हैं। बता दें कि गंगोत्री धाम में अब धीरे-धीरे दुकानें और होटल खुल गए हैं। यात्रियों की सुविधाओं के लिए होटल भी उपलब्ध हैं। गंगोत्री धाम में चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने यात्रा खुलने पर खुशी व्यक्त की है।