UDHAM SINGH NAGAR

ट्रक की चपेट में आने सेे बाइक सवार की दर्दनाक मौत

खटीमा। उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को अपने कब्जे में लिया है।
बताया जा रहा है कि अमरिया-पीलीभीत रोड पर एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क गिर गया और ट्रक के पिछले टायरों की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया। साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एसआई जीएस गोला ने बताया कि मृतक बासेड़ा गांव का रहने वाला है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »