UTTARAKHAND
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरुस्कृत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर त्रिवेन्द्र द्वारा किया गया मिष्ठान वितरण।
सात साल में मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किएः त्रिवेंद्र
देहरादून। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को बालावाला में बदरी केदार सहयोग समिति द्वारा आयोजित बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरुस्कृत किया और मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सात साल के कार्यकाल के दौरान देश को मजबूत करने और गरीबों के कल्याण के साथ ही हर वर्ग के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया। साथ ही डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए चार साल में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा।
उन्होंने सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए। एक राष्ट्र एक निशान की भावना को मजबूत करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया। काले धन पर अंकुश लगाया। अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने का कार्य किया। गरीबों के लिए जीरो बैलेंस में जन-धन खाते खुलवाए। देश के हर घर में शौचालय, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, युवा व महिलाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई और उन्हें लागू किया। देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रक्षा सेनाओं को मजबूत करने का कार्य किया। हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान योजना लागू की।