Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी सरकार-‘कोई प्रदेशवासी भूखा ना रहे’ संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

नई दिल्ली. देश के गरीबों को अन्न उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू की गई PM Garib Kalyan Anna Yojana से जुड़े उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया।

इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने tweet करके बताया कि अंत्योदय के संकल्प को साकार करती इस योजना से प्रदेश के लगभग 15 करोड़ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। हर नागरिक हेतु खाद्यान्न व्यवस्था की सुनिश्चितता हमारा प्रण है। योगी ने लिखा-आज PM-GKAY के अंतर्गत उप्र में 80 हजार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क अन्न प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी सरकार-‘कोई प्रदेशवासी भूखा ना रहे’ संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

5 अगस्त को इतिहास में याद किया जाएगा। दो साल पहले आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया गया था। पिछले साल इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में पहला कदम उठाया गया था। आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »