UTTARAKHAND

जानिए कब होंगी उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं और कब घोषित होगा परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख़ की घोषणा 

एक  जून से 15 जून 2021 तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का 15 दिनों में होगा मूल्याकंन कार्य

16 जून से 15 जुलाई 2021 तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयार और परीक्षाफल की होगी घोषणा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीखों का शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने घोषणा कर दी है।  बकौल शिक्षा मंत्री प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं आगामी चार मई मंगलवार से 22 मई शनिवार के मध्य समाप्त हो जाएंगी।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की घोषणा के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने शनिवार को रुद्रपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की वजह से 10 महीने तक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसके बावजूद ऑनलाइन, दूरसंचार, रेडियो, दूरदर्शन समेत अन्य माध्यमों से बच्चों की पढ़ाई करायी गयी। 
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद शिक्षकों और बच्चों की मेहनत से बोर्ड की शेष बची परीक्षाएं करायी गई थीं और रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। वहीं शिक्षा मंत्री ने वर्ष 2021 के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) से संबंद्ध हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मई 2021 से 22 मई 2021 तक संपन्न होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न कराई जायेंगी। उंन्होने बतातया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में कुल कुल 148355 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं , जिनमें संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 145691 छात्र जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 2664 छात्र परीक्षा देंगे। 
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। उन्होंने बताया इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 122184 छात्र परीक्षा दे रहे है इनमें संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 118135 छात्र जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 4049 छात्र परीक्षा देंगे। 
उन्होंने बताया इससे पहले तीन अप्रैल 2021 से 25 अप्रैल 2021 तक इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं, हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्याकंन परीक्षाएं होंगी।
श्री पांडेय ने बताया कि 23 मई से 29 मई 2021 तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को उप संकलन केन्द्रों की ओर से मुख्य संकलन केन्द्र में जमा किया जाएगा। राज्य के 13 मुख्य संकलन केन्द्रों से 30 मूल्याकंन केन्द्रों को लिखित उत्तर पुस्तिका के बंडल भेजे जाएंगे। जबकि परीक्षाओं के संपन्न हो जाने के बाद एक  जून से 15 जून 2021 तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का 15 दिनों तक मूल्याकंन कार्य किया जाएगा।  वहीं 16 जून से 15 जुलाई 2021 तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयार और परीक्षाफल की घोषणा होगी।
इस अवसर पर सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) डॉ. नीता तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंह नगर रमेश चन्द्र आर्या समेत अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
 

Related Articles

Back to top button
Translate »