CRIMEUTTARAKHAND

ईडी ने करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज किया मुकदमा

पुलिस के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कसा शिकंजा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की दून शाखा ने प्रवर्तन केस सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस की ओर से इस मामले में दर्ज एफआईआर को शामिल किया जा रहा है। आरोपियों पर पुलिस के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकंजा कस दिया है। 
गौरतलब हो कि छात्रवृत्ति घोटाले में अब तक सिर्फ हरिद्वार और देहरादून में ही 133 कॉलेजों के खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और 53 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कई कॉलेज शामिल हैं।
ईडी के सूत्रों ने ईसीआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। ईडी की जांच टीम पुलिस की ओर से दर्ज हो रहे मुकदमे की कॉपियां लेकर उनमें आरोपी बनाए गए लोगों को नोटिस जारी कर उनसे पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से छात्रवृत्ति घोटाले की जांच चल रही है। इसमें समाज कल्याण विभाग अफसरों के साथ ही बड़ी संख्या में कॉलेज संचालक और दलाल और नेताओं के करीबी आरोपी हैं। टनकपुर-बनबसा पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »