CRIMEHEALTH NEWSNATIONALSTATES

अमानवीयताः इलाज के पैसे नहीं दे पाए तो अस्पताल ने बेड पर बांध दिए बुजुर्ग के हाथ पैर

परिवार ने इलाज के पैसे नहीं होने पर अस्पताल से छुट्टी देने को कहा था

दो बार में अस्पताल वालों ने बुजुर्ग के परिवार से कराये 11 हजार रुपये जमा 

भोपाल : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक प्राइवेट अस्पताल ने मानवता का शर्मसार कर दिया। करीब 80 साल के बुजुर्ग के परिवार वाले उनके इलाज के पैसे जमा नहीं करा पाए तो अस्पताल ने बुजुर्ग के हाथ पैर अस्पताल के पलंग से बांध दिए। प्रशासन इस मामले की जांच करा रहा है। अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है।   
शीला दांगी नाम के व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उन्होंने अपने बुजुर्ग पिता लक्ष्मी नारायण दांगी को करीब एक हफ्ते पहले भर्ती कराया था। उनके पेट में तकलीफ है। अस्पताल ने उनका इलाज किया और दो बार में 11 हजार रुपये जमा करा लिए। 
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उन्होंने अस्पताल वालों से कहा कि उनके पास पैसे नहीं है। उनके पिता को अस्पताल से छुट्टी दे दो। आरोप है कि अस्पताल ने उनसे 11,270 रुपये मांगे और उनके पिता की फाइल देने से मना कर लिया। उनके पिता की पेशाब की नली भी नहीं निकाली और उनके हाथ पैर पलंग से बांध दिए।

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्य जांच दल का गठन किया। जांच दल में दो डॉक्टर हैं। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। प्राइवेट अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »