SPORTS

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पद पर छह लोगों ने किया नामांकन

सचिव पद के चुनाव में गुटबाजी कई बार खुलकर आ चुकी है सामने

बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा के नामांकन से चुनाव हुआ दिलचस्प

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव पद के लिए आठ मार्च को होेनेे जा रहे चुनाव को बृहस्पतिवार को बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने भी नामांकन पत्र भर दिया है। इनके मैदान में उतरते ही चुनाव दिलचस्प हो गया है। इनकी मौजूदगी से सारे समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। इस पद के लिए छह लोगों ने नामांकन किया है। शुक्रवार को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। 

कॉन्वेंट रोड स्थित सीएयू कार्यालय में बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। पहला नामांकन संजय गुसाईं ने भरा। उसके बाद दोपहर करीब एक बजे महिम वर्मा नामांकन करने पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही सभी सदस्य हैरान हो गए। फिर बारी-बारी से अन्य सदस्यों ने नामांकन किया। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। इस मौके पर सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष एएस मेंगवाल, सीएयू उपाध्यक्ष संजय रावत, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल आदि उपस्थित रहे। नामांकन करने वालों में  महिम वर्मा, बीसीसीआई उपाध्यक्ष, दीपक मेहरा, सीएयू काउंसलर, कुमार थापा, सीएयू सदस्य, संजय गुसाईं, सीएयू सदस्य,राजीव जिंदल, सीएयू सदस्य और सिद्धार्थ बिष्ट, सीएयू सदस्य शामिल हैं।

महिम वर्मा के नामांकन करने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है अगर महिम चुनाव जीतते हैं तो वह अपनी बीसीसीआई की जिम्मेदारी छोड़ सकते हैं? हालांकि, असल तस्वीर चुनाव के बाद साफ हो पाएगी। सीएयू के भीतर उपजी गुटबाजी दबाने की कितनी भी कोशिशें होती रहें, लेकिन यह किसी से छिपी नहीं। सचिव पद के चुनाव में गुटबाजी कई बार खुलकर सामने आ चुकी है। अब चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही सभी गुटों ने ताकत झोंक दी है। हर कोई चाहता है कि सचिव पद पर उनके दावेदार काबिज हों। हालांकि, सीएयू के पदाधिकारी गुटबाजी से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है नामांकन करने के लिए सभी स्वतंत्र हैं। सभी आपस में विचार-विमर्श करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »