NATIONAL
प्रधानमंत्री मोदी ने की राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट की संसद में घोषणा


नई दिल्ली : अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में एलान किया। उन्होंने बताया कि ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के नाम से गठित इस 15 सदस्यीय ट्रस्ट में एक ट्रस्टी अनिवार्य रूप से दलित होगा। ट्रस्ट के डीड में ही इसके नौ सदस्यों के नाम दे दिए गए हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट में हिन्दू पक्ष के वकील के. परासरन का नाम सबसे ऊपर है। इसके साथ ही 1989 में राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले दलित कामेश्वर चौपाल का भी नाम इसमें शामिल है। इसके साथ ही सरकार ने राम मंदिर का निर्माण शुरू करने के लिए ट्रस्ट को नकदी के रूप में एक रुपये का सांकेतिक अनुदान भी दिया है। ट्रस्ट को मिलने वाला यह पहला अनुदान है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.