CAPITAL
पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, चार जिलों के एसपी बदले


देहरादून : प्रदेश शासन ने आइपीएस अधिकारियों की डीपीसी करने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
शुक्रवार को शासन ने आइपीएस अधिकारियों की डीपीसी करने के साथ ही विभाग में भारी फेरबदल किया है। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत देहरादून के कप्तान अरुण मोहन जोशी को डीआइजी बनाने के साथ ही उनकी नियुक्ति फिलहाल यथावत रखी गई है। डीआइजी राजीव स्वरूप को डीआइजी प्रशिक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला 2021 जनमेजय खंडूरी से सेनानायक आइआरबी द्वितीय का पदभार वापस लेते हुए सेनानायक 40 पीएसी का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा नवनीत सिंह को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, लोकेश्वर सिंह को चंपावत, प्रीति प्रियदर्शनी को पिथौरागढ़ और रचिता जुयाल को बागेश्वर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं अजय सिंह को एसपी कार्मिक, रामचंद्र राजगुरु को एसपी, क्षेत्रीय हल्द्वानी, धीरेंद्र गुंज्याल को सतर्कता अधिष्ठान और मंजूनाथ टीसी को सेनानायक आइआरबी द्वितीय का जिम्मा सौंपा गया है। मंजूनाथ टीसी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच भी करते रहेंगे। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल को पदोन्नत करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार का जिम्मा सौंपा गया है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.