CAPITAL

सुशासन सूचनांक एवं आर्थिक शासन क्षेत्र की समग्र रेटिंग पर मुख्यमंत्री ने जताई ख़ुशी

पूर्वोत्तर तथा पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड को मिला क्रमशः द्वितीय तथा प्रथम स्थान

राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को सम्मान मिलने से राज्यहित में और बेहतर कार्य करने की मिलती है प्रेरणा : त्रिवेंद्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि देश में सुशासन सूचनांक एवं आर्थिक शासन क्षेत्र की समग्र रेटिंग में उत्तराखण्ड को पूर्वोत्तर तथा पर्वतीय राज्यों में क्रमशः द्वितीय तथा प्रथम स्थान प्राप्त होने की उन्हें खुशी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को सम्मान मिलने से राज्यहित में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य में पिछले तीन वर्षों में सुशासन की दिशा में कारगर प्रयास किये हैं। साफ सुथरा प्रशासन एवं पारदर्शी कार्य प्रणाली का ही परिणाम है कि हमारे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। यह सम्मान हमें निरन्तर अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देगा। हमारी निरन्तर अच्छा कार्य करने की कौशिश रहेगी। आम जनता का विश्वास एवं भरोसा हम पर बना रहे निरन्तर हमारा यह प्रयास रहेगा।  

Related Articles

Back to top button
Translate »