देहरादून : प्रदेश शासन ने आइपीएस अधिकारियों की डीपीसी करने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
सचिवालय में शुक्रवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार, गृह सचिव नितेश झा, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी और पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति की मौजूदगी में आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति को लेकर डीपीसी हुई। डीपीसी में सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति पर मुहर लग गई। बाद में प्रोन्नति पत्रावली मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अनुमोदन को भेज दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अभिसूचना वी विनय कुमार पदोन्नति पाकर पुलिस महानिदेशक बन जाएंगे। वी विनय कुमार के साथ अब प्रदेश में दो डीजी हो जाएंगे। डीजी अशोक कुमार पहले से कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक जेल पीवीके प्रसाद अब पदोन्नति पाकर अपर पुलिस महानिदेशक बनेंगे। आईजी दीपम सेठ का भी एडीजी पद पर प्रमोशन हो गया।
आईजी सेठ के आईटीबीपी चंडीगढ़ में तैनात होने के कारण फिलहाल प्रमोशन परोफार्मा भरा जाएगा। देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी की भी डीआईजी पद पर पदोन्नति हो गई है। इसी तरह वरिष्ठ आईपीएस राजीव स्वरूप, अनंत शंकर ताकवाले और स्वीटी अग्रवाल को भी डीआईजी पद पर प्रोन्नति मिल गई।
आईपीएस ताकवाले फिलहाल महाराष्ट और स्वीटी अग्रवाल दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर है। राज्य से बाहर होने के कारण इन अधिकारियों का प्रमोशन परोफर्मा भरा जाएगा। पदोन्नति के साथ ही इन अधिकारियों को नई तैनाती मिलने की उम्मीद है। जनवरी के पहले सप्ताह में एक और तबादला सूची जारी होने की उम्मीद है।
वहीं शुक्रवार को हुए तबादलों में 17 आइपीएस और पांच पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। महानिरीक्षक डॉ. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक कारागार व सीआइडी का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा को फायर सर्विस व सतर्कता का जिम्मा सौंपा गया है। महानिरीक्षक एपी अंशुमान को पुलिस दूरसंचार का अतिरिक्त दायित्व और महानिरीक्षक पूरन सिंह रावत को मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक कृष्ण कुमार वीके को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शासन ने रुद्रप्रयाग, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कप्तान भी बदले हैं।
शुक्रवार को शासन ने आइपीएस अधिकारियों की डीपीसी करने के साथ ही विभाग में भारी फेरबदल किया है। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत देहरादून के कप्तान अरुण मोहन जोशी को डीआइजी बनाने के साथ ही उनकी नियुक्ति फिलहाल यथावत रखी गई है। डीआइजी राजीव स्वरूप को डीआइजी प्रशिक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला 2021 जनमेजय खंडूरी से सेनानायक आइआरबी द्वितीय का पदभार वापस लेते हुए सेनानायक 40 पीएसी का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा नवनीत सिंह को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, लोकेश्वर सिंह को चंपावत, प्रीति प्रियदर्शनी को पिथौरागढ़ और रचिता जुयाल को बागेश्वर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं अजय सिंह को एसपी कार्मिक, रामचंद्र राजगुरु को एसपी, क्षेत्रीय हल्द्वानी, धीरेंद्र गुंज्याल को सतर्कता अधिष्ठान और मंजूनाथ टीसी को सेनानायक आइआरबी द्वितीय का जिम्मा सौंपा गया है। मंजूनाथ टीसी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच भी करते रहेंगे। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल को पदोन्नत करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार का जिम्मा सौंपा गया है।
वहीं पीपीएस अधिकारियों में राजीव मोहन को एएसपी यातायात नैनीताल,स्वप्न किशोर को एएसपी रुड़की, जगदीश चंद्र को उप सेनानायक आइआरबी, राजेश कुमार भट्ट को एएसपी मुख्यालय काशीपुर और उत्तम सिंह नेगी को एएसपी टिहरी बनाया गया है।