CRIME
छात्रवृत्ति घोटाले में अब बड़े-बड़े मगरमच्छों तक पहुंची एसआईटी


देहरादून : उत्तराखंड के छात्रवृत्ति घोटाले में हो रही कार्रवाई की आंच अब धीरे-धीरे गरीब छात्रों का हक़ मरने वाले बड़े-बड़े मगरमच्छों तक पहुँचने लगी है। इसी क्रम में गुरुवार को आंच उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित दयानंद शिक्षण संस्थान तक पहुंच गई। संस्था के अधीन देहरादून के प्रेमनगर में संचालित एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 4.31 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ में आया है। इस सिलसिले में एसआइटी ने संस्था के सचिव मानवेंद्र स्वरूप सहित एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है। वहीं एसआईटी को एक दलाल भी मिला बताया गया है जो भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.