UTTARAKHAND
गज़ब : विभागीय कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र से विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत का नाम गायब


देहरादून: उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी को यूँ ही सरकार के नियंत्रण से बाहर नहीं कहा जाता यानि जब कुछ होता है तभी बात निकलती है दूर तक जाती है। ताज़ा मामला वन विभाग के तत्वावधान में राजपुर में होने वाला राजपुर नेचर फेस्टिवल का है जो शुरू होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया है। शनिवार से शुरू होने जा रहे इस फेस्टिवल के निमंत्रण पत्र में विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत का ही नाम ही गायब है। उनका नाम ऐसे ही गायब नहीं हुआ यह कहीं न कहीं किसी षड्यंत्र के तहत हुआ होगा अन्यथा विभागीय कार्यक्रम से उसी विभाग के मंत्री का नाम कैसे गायब हो जाता ? निमंत्रण पात्र के हाथों में आते ही यह मामला चर्चा में आ गया। अब विभागीय अफसरों की मनमानी को लेकर नया बवाल खड़ा होना तय है। ज्ञात हो कि कांडी चिल्लरखाल सड़क के मामले में ब्यूरोक्रेसी द्वारा पेंच फंसाये जाने के बाद से ही विभागीय मंत्री और विभाग के मुखिया यानी प्रमुख मुख्य वन संरक्षक के बीच तनातनी चल रही है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.