उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति ने 1992 में तटरक्षक पदक और 2013 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से किया जा चुका है सम्मानित
अब तक तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र) के पद पर थे कार्यरत
तीन प्रतिष्ठित कमान का किया परिचालन सफलतापूर्वक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : देश के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर उत्तराखंड के कई विभूतियां आज विराजमान हैं। उत्तराखंड के जौनसार इलाके के हाज़ा गांव निवासी कृपा नौटियाल को कोस्ट गार्ड में अपर महानिदेशक तटरक्षक बनाया गया है। इससे पहले वे तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र) पद पर कार्यरत थे। उन्होंने नई दिल्ली के कास्टगॉर्ड मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
मूलत: उत्तराखंड जौनसार के हाजा गांव निवासी कृपा नौटियाल इस क्षेत्र के एकमात्र सेवारत तीन स्टार रैंक फ्लैग अधिकारी हैं। फ्लैग रैंक प्राप्त करने से पहले अपने 37 वर्ष के विशिष्ट सेवा काल के दौरान उन्होंने विभिन्न ऑपरेशनल, स्टाफ और कमान नियुक्तियां पर अपनी सेवाएं दीं।
इसके अलावा उन्होंने भारतीय तट रक्षक के विभिन्न उन्नत अपतटीय गश्ती पोत, अपतटीय गश्ती पोत और तीव्र गश्ती पोत की कमान भी संभाली है। मौजूदा समय में वह एकमात्र सेवारत तटरक्षक अधिकारी हैं, जिन्होंने तीन प्रतिष्ठित कमान का परिचालन सफलतापूर्वक पूरा किया है।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति ने 1992 में तटरक्षक पदक और 2013 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया था। उन्होंने अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज से विशिष्ट ग्रेडिंग के साथ नेवल स्टाफ कोर्स पूरा किया है। वह अमेरिका की तटरक्षक अकादमी, यॉर्क शहर के पूर्व छात्र हैं।