PAURI GARHWAL

श्रीनगर में किन्नरों के खिलाफ अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन

किन्नरों की मनमानी और अवैध वसूली पर सड़क पर उतरी जनता

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

श्रीनगर गढ़वाल: अराजकता फैला रहे किन्नरों के खिलाफ जुलूस विरोध प्रदर्शन कर श्रीनगर की जनता ने आक्रोश का इजहार कर इनकी मनमानी और अवैध वसूली पर भी प्रशासन से कठोरता से रोक लगाने की मांग की है।

शुक्रवार को श्रीनगर के गोला पार्क से डॉ. बीपी नैथानी के नेतृत्व में किन्नरों की बढ़ रही अराजकता के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। अराजक किन्नरों पर अंकुश लगाओ आदि नारों के साथ यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों और बाजारों से होकर गुजरा। जुलूस में महिलाएं भी शामिल थीं।

जुलूस के बाद श्रीनगर कोतवाल को इसी मुद्दे पर एक ज्ञापन भी दिया गया। इसमें कहा गया कि श्रीनगर में किन्नरों के बढ़ रहे आतंक पर शीघ्र रोक लगायी जाए। अन्यथा जनता उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी। कुछ किन्नर बाहर से आकर यहां की जनता को परेशान कर अवैध वसूली भी कर रहे हैं। इसके कारण जनता में भय और आक्रोश भी है।

डॉ. बीपी नैथानी ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस और प्रशासन से शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 245 लोगों की ओर से हस्ताक्षरित एक ज्ञापन भी इस मामले में कार्रवाई के लिए कोतवाल को दिया गया।

प्रदर्शन करने वालों में आनंद सिंह भंडारी, कविता सकलानी, कुशलानाथ, बबीता काला, मंजू नैथानी, सीमा देवी, संजना, शिवदयाल, मनमोहन सिंह, राजेश्वरी देवी, गणोशी भंडारी में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »