SPORTS

मैत्री साइकिल रेस सीज़न-2 ..ताकि फिट रहे उत्तराखंड !

  • सभी आयुवर्ग में कुल 80 प्रतिभागियों ने लिया भाग

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

उत्तराखंड में बढ़ते पॉल्यूशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बीमारियों को देखते हुए राज्य को प्रदूषण मुक्त करना और लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना बहुत ज़रूरी हो गया है। पॉल्यूशन से छुटकारा पाने और फिट बने रहने के लिए साइकिलिंग एक आसान विकल्प है, इसीलिए मैत्री एडवेंचर क्लब साइकिलिंग के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के प्रयास में पिछले दो सालों से साइकिल रेस का आयोजन कर रहा है।

मैत्री एडवेंचर क्लब के आयोजक सुधीर बडोनी, उमेद चंद, जगदीश बहुगुणा, सुमित ठाकुर और संदीप डोबरियाल मैत्री साइकिल रेस के माध्यम से लोगों को साइकिलिंग और फिटनेस के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

साइकिलिंग के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने और उत्तराखंड राज्य को पॉल्यूशन से बचाने के लिए मैत्री एडवेंचर क्लब पिछले दो सालों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में साइकिल रेस का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में मैत्री एडवेंचर क्लब द्वारा, बाइक शॉप देहरादून, हिमगिरी होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट और रुद्राक्ष हैंडीक्राफ्ट देहरादून के सौजन्य से रविवार 5 मई 2019 को मैत्री साइकिल रेस सीज़न-2 का आयोजन किया गया।

मैत्री साइकिल रेस सीज़न-2 की शुरुआत परेड ग्राउंड देहरादून से शुरू हुई और द्वारा गांव में इसका समापन किया गया। इस रेस को 15-18, 19-35, 36-50 और 50+ इन चार अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया था। मैत्री साइकिल रेस सीज़न-2 में सभी आयुवर्ग में कुल 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मैत्री एडवेंचर क्लब साइकिल रेस के माध्यम से राजधानी देहरादून के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने और ग्रामीण उत्पादों को प्रदर्शित करने का नेक काम भी कर रहा है, ताकि ग्रामीण उत्पाद शहर तक पहुंचें और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

मैत्री साइकिल रेस सीज़न-2 में 15 से 18 आयुवर्ग में महिलाओं की कैटेगरी में अंजली भंडारी प्रथम आईं और पुरुषों की श्रेणी में सिद्धेश प्रवेश शर्मा को प्रथम स्थान मिला। 19 से 35 आयुवर्ग में प्रथम स्थान मिला शिवम को। 36 से 50 आयुवर्ग में वंदना और अशोक लिम्बु प्रथम स्थान पर रहे। 50+ कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला सोहन रावत को।

मैत्री साइकिल रेस सीज़न-2 में सभी प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट दिए गए। साथ ही 10 लकी ड्रॉ और विशेष साइकिलिस्ट को तीन हज़ार रुपये का नक़द पुरस्कार भट्ट ऑप्टिकल्स द्वारा वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »