देहरादून ,रुड़की और हरिद्वार सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- रुड़की स्टेशन पर सुरक्षा की नहीं हैं पर्याप्त व्यवस्था
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । 13 मई को रुड़की, हरिद्वार, आगरा, लखनऊ, मुरादाबाद, देहरादून, मेरठ, दिल्ली आदि रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा 16 मई को हरिद्वार हर की पैड़ी, मंशा देवी, चंडी देवी, 21 मई को इलाहाबाद और अयोध्या के कई मंदिर उड़ा दिए जाएंगे। प्रदेश के दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की यह धमकी जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर के नाम से रुड़की स्टेशन अधीक्षक को पत्र से मिली है। स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को चिट्ठी और अन्य दस्तावेज पुलिस उपलब्ध करा दिए हैं। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसके वर्मा शाम को अपने कार्यालय में रूटीन की डाक देख रहे थे। इस दौरान उन्हें डाक से एक पत्र मिला। जब उन्होंने लिफाफा खोला तो उसे पढ़कर वह हैरान रह गए। टूटी-फूटी भाषा में एक धमकी भरा पत्र लिखा गया था। जिसमें पत्र लिखने वाले ने अपना नाम मंसूर अली बताते हुए खुद को जैश ए मोहम्मद का जम्मू एरिया कमांडर बताया। उसने लिखा है कि जेहाद की जाएगी।
13 मई को रुड़की, हरिद्वार, आगरा, लखनऊ, मुरादाबाद, देहरादून, मेरठ, दिल्ली आदि रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा 16 मई को हरिद्वार हर की पैड़ी, मंशा देवी, चंडी देवी, 21 मई को इलाहाबाद और अयोध्या के कई मंदिर उड़ा दिए जाएंगे। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने पत्र देखते ही इस बात की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी पुलिस चौकी को दी। इसके बाद उन्होंने डीआरएम समेत अन्य उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया।
चौकी प्रभारी अमित कुमार ने पत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच शुरू कर दी गई है। वहीं रुड़की स्टेशन समेत अन्य सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह के पत्र मिले हैं। पत्र की जो भाषा है वह पहले मिले पत्रों की भाषा से मेल खाती है। साथ ही उसकी लेखनी भी एक जैसी ही लग रही है।
वहीं रुड़की रेलवे पर सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं हैं। यहां तक कि रेलवे स्टेशन पर न तो अभी तक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही डोर मेटल डिटेक्टर। कई बार सीसीटीवी कैमरे के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, लेकिन आज तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इस संबंध में एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि रेलवे की ओर से स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है।