ELECTION

बीजेपी ने प्रत्याशियों ने नाम किये फाइनल,औपचारिक घोषणा का इंतज़ार !

  • नैनीताल सीट पर निर्णय न होने के चलते घोषणा अभी रुकी
  • आज सायं तक सभी सीटों के प्रत्याशियों कि घोषणा संभावित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए भारी माथा पच्ची के बाद भी भाजपा अभी तक उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पायी है।वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप तो दिया जा चुका है बस केंद्रीय नेतृत्व कि मुहर लगनी बाकि है। सूत्रों ने बताया है कि पार्टी ने हरिद्वार, अल्मोड़ा और टिहरी सीटों पर वर्तमान सांसदों को ही चुनावी मैदान में उतारने का मन बनाया है, वहीं पौड़ी में खण्डूरी और नैनीताल में भगतदा के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद नए प्रत्याशी मैदान में उतारे जाने पर जद्दोजहद चल रही है।

https://devbhoomimedia.compolitics-of-garhwal-mandal-visiting-bahuguna-and-khanduri-families/

गौरतलब हो कि भाजपा उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से राज्य में तीन दौर के सर्वे के बाद प्रत्याशियों का पैनल 15 मार्च को ही केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया गया था। इसमें 17 संभावित दावेदारों के नाम थे। 16 मार्च को दिल्ली में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन पर चर्चा भी हुई। इसी दिन देर रात तक नामों के एलान की प्रतीक्षा कि जा रही थी लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री पर्रीकर के निधन के चलते शायद भाजपा को यह घोषणा रोकनी पड़ी लेकिन तब तक प्रदेश में उभरते नए समीकरणों के बाद प्रत्याशियों की सूची पर एक बार फिर कवायद करनी शुरू कर दी।

पार्टी ने राज्य में प्रत्याशियों चयन को लेकर फिर से बैठने का निश्चय किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दो दौर की बैठक में विमर्श के बाद प्रत्याशियों के नामों पर करीब-करीब सहमति बन गई। चर्चा है कि हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टम्टा पर ही प्रत्याशी हो सकते हैं। तीनों ही वर्तमान में इन सीटों से सांसद हैं।

https://devbhoomimedia.comfierce-nationalism-versus-fiery-regional-satraps/

वहीं पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत और नैनीताल सीट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्टी विचार कर रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है पार्टी संगठन के एक चर्चित नेता द्वारा भगत सिंह कोश्यारी द्वारा चुनाव न लड़ने की मंशा प्रकट करने के बाद  युवा खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को नज़रंदाज़ करने की रणनीती पर काम करने के बाद पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट का नाम उछाला गया लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नाम पर पार्टी को फीडबैक सही नहीं मिल रहा है, पार्टी सूत्रों का कहना है पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट जब बीते विधान सभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी कि भारी लहर के बीच अपनी सीट नहीं बचा सके और प्रदेश कुछ ही महीनों पूर्व हुए निकाय चुनाव में रानीखेत निकाय का चुनाव तक भाजपा के पक्ष में नहीं करवा सके तो ऐसे में नैनीताल लोकसभा सीट पर उनको दांव पर लगाना कहीं पार्टी को भारी न पड़ जाए। इसलिए नैनीताल सीट के कारण उत्तराखंड की अन्य चार सीटों की घोषणा अभी रुकी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »