भारी बर्फबारी से बदरीनाथधाम में कई दुकानें क्षतिग्रस्त
- जाल तल्ला में 8 बकरियों की बर्फबारी से हुई मौत
जोशीमठ : चमोली जिले के शुक्रवार को निचले इलाकों में धूप खिलने से जहां लोगों ने राहत महसूस की है, वहीं जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुककर हो रही बर्फबारी से समूची बद्रीशपुरी बर्फ से पटी पड़ी है। बद्रीनाथ से लगा बामणी गांव के लगभग सभी घर और मंदिर बर्फ से ढक गए हैं। इन हालात में बद्रीनाथ में रह रहे बीकेटीसी के कर्मचारी और सुरक्षा जवानों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
बद्रीनाथ धाम से मिली जानकारी के अनुसार धाम और आसपास के इलाके में लगभग नौ फीट बर्फ जमी हुई है। इस साल हुई भारी बर्फबारी से धाम में कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं हेमकुंड साहिब भी पूरी तरह बर्फ से ढक चुका है। यहां करीब ग्यारह फीट बर्फ जमी हुई है। यात्रा के प्रमुख पड़ाव घांघरिया में भी कई दुकानें बर्फ में ढक गई हैं। घांघरिया से हेमकुंड तक छह किलोमीटर आस्था पथ बर्फ से ढक गया है। यहाँ तक कि हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से जम गया है। जोशीमठ में गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह का कहना है कि इस बार यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।