CRIME

तीन दर्जन से ज्यादा वारदातों शामिल बदमाश इंद्रपाल मारा गया

  • उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में लूट, हत्या, डकैती की घटनाओं में था शामिल 
  • एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश इंद्रपाल ढेर

मुजफ्फरनगर : उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में लूट, हत्या, डकैती की 3 दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल रहे गाजियाबाद के 25 हजार के इनामी अपराधी इंद्रपाल को मीरापुर में नोएडा एसटीएफ व पुलिस ने ढेर कर दिया। बदमाश पर यूपी और उत्तराखंड में 30 से अधिक मुकदमे बताए गए हैं। पुलिस को मौके से दो पिस्टल व एक विदेशी बंदूक मिली है।सटीएफ के दरोगा योगेंद्र सिंह को बुलेट प्रूफ जैकेट में बदमाशों की गोली लगी थी, जिससे बाल बाल बच गए।

पुलिस अधिकारियों  के मुताबिक, शुक्रवार को नोएडा एसटीएफ को कुछ बदमाशों की लोकेशन मीरापुर क्षेत्र में मिली थी। एसटीएफ नोएडा ने मीरापुर पुलिस को साथ लेकर तुल्हेड़ी के जंगल में सर्च अभियान चलाया। बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पुलिस की दो गोली लगी। गंभीर घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ जानसठ एसकेएस प्रताप ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश इंद्रपाल निवासी नूरपुर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद पर 25 हज़ार का इनाम था। कुछ माह पहले ही उसने अपने गैंग के साथ सहारनपुर जनपद के ननोता में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस बदमाश ने वर्ष 2013 में अपने गैंग के साथ उत्तराखंड के रुड़की में डकैती की घटना के दौरान एक सिपाही सुमित की हत्या कर दी थी। 

पुलिस के अनुसार मारे गए बदमाश पर उत्तराखंड-यूपी में लूट, हत्या, डकैती की 3 दर्जन वारदातें दर्ज हैं। पुलिस को जंगल से एक विदेशी बंदूक व दो पिस्टल व एक बैग मिला है। उसके फरार साथियों की जंगल में तलाश कराई जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि उसके साथी जंगल में छिपे हुए हैं। उनके लिए आसपास के थानों की फ़ोर्स बुलाकर कॉम्बिंग चल रही है। एसटीएफ के दरोगा योगेंद्र सिंह को बुलेट प्रूफ जैकेट में बदमाशों की गोली लगी थी, जिससे बाल बाल बच गए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »