UTTARAKHAND
अवैध खनन कौन करवा रहा विधायक या पुलिस इंस्पेक्टर ? आप भी सुनिए …..

शोषण का शिकार हो रहा ईमानदार दरोगा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : सोशल मीडिया पर नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर एक इंस्पेक्टर और उसके अधीन काम करने वाले दरोगा वायरल ऑडियो में जो बातें सुनने में आ रही हैं वह साफ़ है कि इंस्पेक्टर और विधायक की अवैध खनन में कहीं न कहीं साझेदारी है। क्योंकि जब दरोगा सादिक हुसैन ने अवैध खनन से भरे ट्रकों को पकड़ा तो इसंपेक्टर साहब ने उसे बताया कि विधायक का है और उसे वापस बुलाया और चालान न करने को कहा।
अब दूसरे ऑडियो में सुनिए इंस्पेक्टर कह रहा है गाड़ियों को मत लाओ उनकी सबसे बात हो रखी है आ जाओ फिर बताऊंगा …….
अब तीसरे ऑडियो में सुनिए एक वकील साहब दरोगा से क्या बात करते हैं बीच में और ऑडियो भी सामने आया है जिसमें एक वकील दरोगा का साथ देने की बात तो कर रहा है साथ ही उसे अब आने वाली परेशानियों से भी आगाह कर रहा है अब यह वकील कौन है और किसका साथ दे रहा है यह आप ही तय कीजिये।