ARTO ऑफिस हरिद्वार में डीएम दीपक रावत का छापा

- हरिद्वार के DM दीपक रावत ने मारा औचक छापा
- सरकारी कुर्सी पर बैठा मिला बाबू का ड्राइवर
- कुर्सी पर बैठे युवक के खिलाफ डीएम ने दिए एफआरआई दर्ज करने के निर्देश
हरिद्वार : नैनीताल में अपने कार्यों से सुर्खियां बटोर चुके हरिद्वार के युवा जिलाधिकारी डीएम दीपक रावत ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय हरिद्वार में छापा मारा तो वहां के हालात देख कर वे भी दंग रहे गए। ARTO ऑफिस में एक बाबू की कुर्सी पर बैठककर उसका निजी ड्राइवर फार्म बांट रहा था। इतना ही नहीं परिसर में दलाल सक्रिय नजर आए। डीएम ने मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार निवासी अनिल अपने स्कूटर का पंजीकरण कराने एआरटीओ दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने काउंटर पर फार्म 20 मांगा तो फार्म होने से इनकार कर दिया। जबकि वही फार्म बाहर दलाल के पास 20 रुपये में बिक रहा था। अनिल ने डीएम को फोन कर इसकी शिकायत की। डीएम अपने दफ्तर से पांच मिनट के भीतर एआरटीओ दफ्तर पहुंच गए। जैसे ही वह दफ्तर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि फार्म काउंटर पर एक युवक बैठा था। पूछताछ की तो पता चला कि वह बाबू मोहन लाल का पर्सनल ड्राइवर है। इसपर डीएम और भी आग बबूला हो गए।
उन्होंने एआरटीओ के बारे में पूछा तो वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे और अन्य कर्मचारियों ने उनके देहरादून परिवहन मुख्यालय जाने की बात कही । उन्होंने ARTO से फोन पर बात कर कहा कि कुर्सी पर बैठे युवक के खिलाफ एफआरआई दर्ज की जाए। साथ ही संबंधित बाबू के खिलाफ अनुशासत्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने परिसर से दलालों को खदेड़ने के निर्देश दिए। साथ ही एआरटीओ प्रशासन के भी दफ्तर में मौजूद नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा। डीएम दीपक रावत ने कहा आमजन को तकलीफ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिए।
वीडियो में देखिये जिलाधिकारी ने कैसे डांटा कर्मचारियों को ……..
[mom_video type=”youtube” id=”fG-GHdMggkg” width=”400″ height=”400″]