CHAMPAWAT

शराब की दुकान बंद करने को लेकर किया प्रदर्शन

आंदोलनकारियों पर मुकदमा हुआ दर्ज

चम्पावत। शराब की दुकान को खोलने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को महिलाओं ने नगर पालिका परिसर में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी से मुलाकात कर आरएफसी गोदाम से शराब की दुकान हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पालिका अपने क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने का विरोध करें।

आरएफसी गोदाम में शराब की दुकान खुलने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने देर रात तक दुकान के पास पहरा लगाए रखा। सुबह होते ही कलनगावं, जूप, गोरलचौड की महिलाएं धरने में बैठ गई। उन्होंने दुकान के बंद होने तक अपना विरोध जारी रखने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से शराब की दुकान के आस-पास पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन अभी तक तय नहीं कर पाया है कि आरएफसी गोदाम में दुकान खोली जाय या नहीं।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में सभासद कलावती देवी, अनिता प्रहरी, शकुंतला गोस्वामी, नरेश जोशी, निर्मला देवी, कमला देवी, तुलसी देवी, भूमि देवी, मीना देवी, चंद्रकला, नीरू देवी, विमला देवी, नीलम, गंगा देवी, राधा देवी, जीवंती, गोदावरी देवी, दीपा देवी, शांति देवी, राम सिंह भंडारी, भूपेंद्र नाथ आदि शामिल रहे।

अस्थायी दुकान तोडऩे और बोतलें फोडऩे वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
बागेश्वर। कांडापड़ाव में शराब की अस्थायी दुकान तोडऩे और बोतलें फोडऩे वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

बीते दो दिन पूर्व कांडापड़ाव में आबकारी विभाग ने तंबू लगाकर अस्थायी शराब की दुकान खोली थी। दुकान खुलने के कुछ देर बाद ही क्षेत्र की आंदोलनकारी महिलाएं वहां धमक गई और शराब की अस्थायी दुकान तोड़ दी। इतना ही नही उन्होंने शराब की बोतलें भी तोड़ दी। घटना के बाद शराब दुकानदार मौके से भाग गया। महिलाओं के आंदोलन के बाद शराब की दुकान बंद हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने आंदोलनकारी महिलाओं व अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने सविता नगरकोटी, भगवान ङ्क्षसह माजिला, आनंद ङ्क्षसह धपोला, ग्राम प्रधान धपोली की नामजद और 40 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है। सभी लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148, 341, 504, 527 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष केएस रावत ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। आंदोलनकारी महिलाओं ने कहा कि सरकार कुछ भी कर ले लेकिन शराब की दुकान नही खुलने दी जाएगी। शराब ने हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है। अगर आगे भी शराब की दुकान खुलती है तो इसी प्रकार अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »