देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा एपीएल को मिलने वाले गेहूं और चावल के दाम बढ़ाने के विरोध में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गांधी पार्क में उपवास पर बैठे । उनके साथ पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक पुष्कर धामी, करन माहरा और तमाम कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
माना जा रहा, हाल में हुई कैबिनेट बैठक में एपीएल के लिए गेहूं व चावल की कीमतों को बढ़ाने के निर्णय पर कांग्रेस सदन के बाहर और भीतर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है। जहां एक ओर सदन में कांगे्रसी विधायकों ने खाद्य पदार्थों में महंगाई को लेकर सदन में सत्ता पक्ष की खिंचाई की। वहीं दूसरी ओर रणनीति के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में गांधी पार्क में धरना दिया।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो इसके साथ ही कांग्रेस ने सदन के भीतर पूर्ण शराबबंदी, चारधाम यात्रा की तैयारियों के साथ ही बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं पर घेरने की रणनीति बनाई है। उल्लेखनीय रहे कि पूर्व में ही कांग्रेस की बैठक में तय हो चुका था कि सदन में सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध किया जाएगा। उधर सांकेतिक उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से छोटे परिवारों को सात सौ रुपये व बड़े परिवारों पर दो हजार रुपये मासिक का अधिक भार पड़ेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गांधी पार्क में प्रातः ठीक 10 बजे पहुॅचें, वहां पर कार्यक्रर्ताओं के साथ धरना व उपवास कार्यक्रम में बैठ गए, धीरे-धीरे धरना स्थल सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भर गया और कांग्रेस कार्यकर्ता हरीश रावत संधर्ष करो हम तुम्हारे साथ है व मंहगी रोटी-मंहगा तेल देखा भाजपा तेरा खेल, जैसे नारे भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध लगा रहे थे।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश भाजपा व केन्द्र की भाजपानीत सरकार के विरुद्ध जोरदार हमला बोलते हुए आवह्न किया कि अब हमें हार का जवाब अपनी जीत से देना होगा और अगले पॉच वर्ष के लिए निरंतर संघर्ष के लिए भी तैयार रहना है। उन्होने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश के अन्दर सबसे सस्ता राशन सभी ए0पी0एल0 कार्ड़ धारकों के लिए देना सुनिशचित किया था, पॉच रुपये प्रति किलो पंद्रह किलो गेंहू, सात रुपये किलो चावल उपलब्ध करा रहे थे व चीनी सस्ते दामों में उपलब्ध करा रहे थे, भाजपा ने दाम भी दोगुने कर दिए मात्रा आधी से भी कम कर दी है, जबसे मोदी जी ने डबल इंजन लगाया हर चीज के दाम मंहगे हो गए है, बिजली-पानी के दाम बढ़ाये गए, उज्जवला गैस योजना लागू करते ही गैस सिलेण्ड़र के दामों में भी 300रु0 से अधिक की वृद्धि की गई है, पेट्रोल-ड़ीजल के दाम बढ़ा दिए गए है और गरीब की थाली व निवाला छिना जा रहा है।
श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड़ में तो ट्रिपल इंजल के साथ-साथ अब तो ई0वी0एम0 का इंजन भी लग गया है और गरीब की थाली छिनने के साथ-साथ मंहगाई का उपहार भी मोदी जी की भाजपा सरकार दे रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के माध्यम से सबको सस्ता राशन देने की शुरुवात की थी, और हमने पूरे राज्य खाद्य सुरक्षा कानून के माध्यम से सभी एपीएल कार्ड़ धारको को सस्ता राशन देने की परिधी में ले आए। पूरे देश के अन्दर सबसे सस्ता राशन कांग्रेस सरकार ने उपलब्ध कराया था। उन्होने धरना स्थल पर उपस्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से आग्रह किया कि पूरे प्रदेश में ब्लॉक व यदि सम्भव हो तो सरकारी राशन की दुकान के स्तर तक जाकर जनता को जागरुक करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को चलाकर भाजपा सरकार द्वारा गेहूं, चावल, चीनी के दोगुनें किए गए दाम के विरुद्ध प्रदेश भर में आन्दोलन चलाए जाए।
प्रदेश कांगेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने धरना स्थल पहुॅच कर प्रदेश व केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कई आरोप लगाए। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जब से आई है गरीब के पेट पर लात मारने का काम कर रही है उन्होने कहा कि इस सरकार के विरुद्ध जैसा की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम जबरदस्त आन्दोलन छेड़ेंगे व 15 दिन के अन्दर गांव-गांव जाकर अलख जगाएंगे। उन्होने कहा कि जो लोग जनता को भ्रमित कर सत्ता में आए है वो अब जनता के ऊपर मंहगाई लाद रहे है हम इस जनविरोधी सरकार को चैन से बैठने नही देगें।
इस अवसर पर विधायकों में पूर्व अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधानमण्डल के उपनेता करण मेहरा, आदेश चौहान, फुरकान अहमद, ममता राकेश, काजी निजामुदीन, हरीश धामी, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल हीरा सिंह बिस्ट, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, मातवर सिंह कण्ड़ारी, जोत सिंह बिष्ट, खजान पाण्ड़े, मथुरा दत्त जोशी, नजमा खान, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, कमलेश रमन, गरीमा दशोनी, प्रमोद सिंह, राजेश शर्मा, हरिकृष्ण भटट्, कै0 बलबीर रावत, मे0 चौधरी, हरि भटट्, विनोद कुमार, महेश जोशी, सुशील राठी, पुथ्वी पाल चौहान, यामीन अंसारी, पुरुषोत्तम शर्मा, रणविजयसिंह, गोपाल नारसन, अनिल गुप्ता, एस0पी0 सिंह, विशाल ड़ोभाल, मीना रावत, संन्तोष चौहान, विमला मिनास, आशा टम्टा, सुनीता प्रकाश, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थ्ति रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मई दिवस् के शहीदों को भी नमन किया और कहा कि उनकी शाहदत्त ने पूरे विश्व में मजदूर एकता को मजबूत किया है व उनके अधिकारों की प्राप्ती के लिए अभी हमें और संघर्ष करना होगा।