चम्पावत : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है जहां, एक व्यक्ति चम्पावत मादली बाजार में एक डम्पर वाहन के बीच फंस गया। इस हादसे की सूचना तत्काल SDRF टीम को डी गई।
हादसे की सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक पंकज डंगवाल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल में पहुंचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डम्पर वाहन में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया। डम्पर के एक हिस्से को काटकर वाहन में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस के द्वारा उचित उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
खलील अहमद उम्र 40 वर्ष निवासी :- टनकपुर इस हादसे में फंस गया था, जिसे SDRF ने रेस्क्यू किया गया।