प्रदेश अध्यक्ष पर लगाये पैसे तक लेकर टिकट बांटने का आरोप
कांग्रेस बैठक में समीक्षा के अलावा सब कुछ हुआ
कांग्रेस जिला कमेटी बैठक में मचा हंगामा
गायब नेताओं को तवज्जो दिये जाने पर जताई आपत्ति
रुद्रप्रयाग । प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में स्यालसौड़ में हुई कांग्रेस की बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक में चुनाव के समय कई बड़े नेताओं के नदारद रहने, कई नेताओं के दूसरे दल के प्रत्याशियों के लिए कार्य करने तथा संगठन के पदाधिकारियों का एकजुटता से चुनाव में न उतरने को लेकर देर तक हंगामा होता रहा।
विधानसभा चुनाव में रुद्रप्रयाग से प्रत्याशी ने जहां चुनाव के समय गायब रहने वाले नेताओं को पार्टी में ज्यादा तवज्जो दिए जाने पर आपत्ति जताई, वहीं हंगामे के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पर ही पैंसा लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा दिया। हंगामा बढ़ता देख प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक से मीडिया को बाहर जाने को कहते हुए सभी से शान्ति बनाये रखने की अपील की। इस दौरान बड़ी देर तक जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगते रहे।
असल में जनपद में कांग्रेस की स्थिति पूर्व में दोनों विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने से ही कमजोर हो गई थी। संगठन की स्थिति ऐसी थी कि ऐन चुनाव के समय पार्टी जिलाध्यक्ष ही बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने मैदान में उतर गये। चुनाव के बीच में जिसे कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया, उसी पर ही पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा। ऐसे में पार्टी बिना किसी संगठन के चुनाव लड़ी। पार्टी के अधिसंख्य पदाधिकारी चुनाव में कहीं दिखाई नहीं दिए तो कईयों ने विपक्षी उम्मीदवारों के लिए कार्य किया। ऐसे में जनपद की रुद्रप्रयाग सीट पर पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, जबकि केदारनाथ सीट पर पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं के बजाय भाजपा की बगावत से मिली। ऐसे में बैठक को हंगामेदार होना ही था, चूंकि वर्तमान में पार्टी का कोई जिलाध्यक्ष नहीं है तो बैठक भी बिना किसी जिलाध्यक्ष के प्रारम्भ हुई। प्रारम्भ में ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठने को लेकर ही हंगामा हो गया।
कई कार्यकर्ताओं ने चुनाव में न दिखने वाले नेताओं को मंच पर बैठाये जाने को लेकर आपत्ति की, जो कि हंगामे में बदल गई। इसी बीच एक महिला पदाधिकारी पर कार्यकर्ता ने चुनाव में विपक्षी के लिए कार्य करने का आरोप लगाया। इसके बाद तो कईं नेताओं पर ऐसे आरोप लगाये जाने लगे, जिससे स्थिति गम्भीर हो गई। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों के बीच हंगामा बढ़ गया। वहीं रुद्रप्रयाग से प्रत्याशी ने चुनाव के समय गायब रहने वाले नेताओं को पार्टी में ज्यादा तवज्जो दिए जाने पर आपत्ति जताई।
हंगामे के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पर ही पैंसा लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा दिया। हंगामा बढ़ता देख प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक से मीडिया को बाहर जाने को कहते हुए सभी से शान्ति बनाये रखने की अपील की। बैठक में बड़ी देर तक जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। काफी देर बाद स्थिति सामान्य हुई, मगर तब तक कई नेता वहां से जा चुके थे। कुल मिलाकर बैठक में समीक्षा के अलावा सब कुछ हुआ, मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला और बैठक यूंही समाप्त हो गई।