NANITAL

तेंदुए ने बेतालघाट के पास दो वाहनों पर किया हमला

रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर

नैनीताल : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में गुलदार अब चलते वाहनों पर ही हमला करने लगे हैं , जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने दिनचर्या के काम के लिए खेतों में जाने से डरने लगे हैं हैं तो वहीँ वे जंगलों में अपने पशुओं के लिए चारा व लकड़ी तक लेने नहीं जा पा रहे हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार  बेतालघाट के लहड़ा गांव में झाड़ियों में घात लगाए तेंदुए ने दो वाहनों पर हमला किया है । हालांकि तेंदुए के हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है । वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने उसकी धरपकड़ के प्रयास किए, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी कामयाबी नहीं मिल सकी।

बेतालघाट-ओखलकांडा-रामनगर रोड पर लहड़ा गांव के समीप मंगलवार की सुबह दस बजे बेतालघाट निवासी बालमगिरी अपनी जीप लेकर रामनगर की ओर जा रहे थे। तभी झाड़ियों में छुपे तेंदुए ने जीप पर हमला कर दिया। बालम गिरी ने रफ्तार बढ़ाकर जान बचाई।

इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही एक अन्य जीप पर भी तेंदुए ने हमला किया, लेकिन वे भी बच निकले। जीप में सवार लोगों का हल्ला सुन आसपास के लोग जुट गए। ग्राम प्रधान हरकिशन की सूचना पर थानाध्यक्ष हेम पंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर शाम पांच बजे नैनीताल से प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ पास ही स्थित एक जीर्णशीर्ण धर्मशाला में जा घुसा।

टीम ने तेंदुए तो ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। साढ़े छह बजे तेंदुआ धर्मशाला से बाहर निकलकर पास की झाड़ियों में जा छुपा। उसे झाड़ियों से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की भी मदद ली गई लेकिन सफलता नहीं मिली। खबर लिखे जाने तक मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए के पैर में कुछ उलझा हुआ है और वह घायल है। रैस्क्यू टीम में डीएफओ मीणा के अलावा वन क्षेत्राधिकारी तनुजा परिहार व उप वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन आदि मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »