CRIME

महिला जांच अफसर के कमरे में लगा मिला खुफिया कैमरा

देहरादून : सीएसडी डिपो में शराब के गोरखधंधे की जांच कर रही डिपो प्रभारी प्रतिमा गुप्ता के कमरे में खुफिया कैमरा लगा मिला। यह कैमरा डिपो प्रभारी के कक्ष को दूसरे कक्ष से जोड़ने वाले दरवाजे पर सुराख कर लगाया गया था। डिपो प्रभारी को इसका पता चलते ही न सिर्फ कैमरा हटा दिया गया, बल्कि उनकी अनुपस्थिति के दौरान उनके कक्ष पर लगे ताले के ऊपर एक और ताला जड़ दिया गया।

इससे मामला और भी गंभीर हो गया है। संकेत मिल रहे हैं कि यह सब जांच प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। डिपो प्रभारी के कक्ष को जो दरवाजा अन्य कक्ष से जोड़ता है, वह डिपो के नियंत्रण में है। ऐसे में शक गहरा रहा है कि डिपो कार्मिकों की मिलीभगत से ही इस कार्य को अंजाम दिया गया।

दरअसल, डिपो प्रभारी प्रतिमा गुप्ता के खिलाफ डिपो मशीनरी तभी से सक्रिय है, जब उन्होंने टेंपरेरी नॉल अवेलेवल (टीएनए) के नाम पर सैन्य कैंटीनों को शराब के मनमाने ब्रांड थमाने का मामला पकड़ा था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत आबकारी आयुक्त से की थी।

इसके बाद प्रतिमा गुप्ता को प्रकरण का जांच अधिकारी बनाया गया था। इसी दौरान उनका स्थानांतरण भी कर दिया गया, जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रोक भी लगा दी गई थी। हालांकि, तब तक आबकारी विभाग एक अन्य निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास का स्थानांतरण डिपो में कर चुका था।

इससे डिपो में प्रतिमा गुप्ता का विरोध और तेज होने लगा। यहां तक कि उनकी उपस्थिति के बावजूद शराब की निकासी शिवप्रसाद व्यास से कराई जाने लगी। इसके बाद भी जांच की आंच कम नहीं हुई तो डिपो प्रभारी के कक्ष में कैमरा लगा दिया गया, ताकि जांच को लेकर की जा रही कार्यवाही पर नजर रखी जा सके।

डिपो में इस समय डिपो प्रभारी के अलावा अन्य निरीक्षक भी कार्यरत हैं। इसे लेकर आबकारी आयुक्त ने कुछ दिन पहले दूसरे निरीक्षक शिवप्रसाद व्यास का स्थानांतरण यहां से कर दिया था। इसके विरोध में वह कोर्ट चले गए। कोर्ट ने स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए फिलहाल यथा स्थिति रखी है। यानी दोनों अधिकारी अभी डिपो में ही कार्यरत रहेंगे। जबकि डिपो प्रभारी के कक्ष पर लगे ताले के ऊपर एक और ताला जड़ दिया गया। उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त युगल किशोर पंत ने कहा कि यह गंभीर मामला है, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक सूचना अभी मुझ तक नहीं पहुंची। पता कराकर इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »