ENTERTAINMENT

दिल का दौरा पड़ने से हुआ मशहूर अभिनेता ओम पुरी निधन

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी का आज प्रातः हार्ट अटैक से निधन हो गया है. ओम पुरी 66 साल के थे. आज सुबह ओम पुरी ने आखिरी सांस ली।  खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने कहा है कि ये खबर सुनकर वो सुन्न हो गए हैं. अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके इस पर दुख जताया है। वहीँ मधुर भंडारकर ने कहा है कि ‘यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल अपना अपने अभिनय का कमाल दिखाया है. मुझे ये खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है।’

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द जंगल बुक’ में ओम पुरी ने बघीरा को अपनी दमदार आवाज दी थी जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा पिछले साल ओम पुरी फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में नजर आए थे. नबील कुरैशी निर्देशित उनकी ये उर्दू फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी। सन 1993 में ओम पुरी की शादी नंदिता पुरी से हुई थी लेकिन 2013 में ये दोनों अलग हो गए थे. ओम पुरी का एक बेटा है जिसका नाम इशान है.

ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की। 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी। बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप “मजमा” की स्थापना की।

गौरतलब हो कि वे महाराष्ट्र में बिहार व यूपी के लोगों से नफरत के खिलाफ थे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनके गालों की तुलना बिहार की सड़कों के गड्ढ़ों से की थी। ओम पुरी ने हाल ही में मुंबई में बिहार व यूपी वालों के प्रति विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ”शिवसेना तो विरोध करके अपना काम चला रही है। बेवजह का फंडा है कि मुंबई में यूपी वाले नहीं रहने चाहिए। बिहारियों को नफरत की नजर से देखा जाता है।” ओम पुरी ने कहा था, ” मुंबई वासी यूपी-बिहार वालों से इनसिक्योर फील करते हैं। उन्हें पता नहीं है कि जिस दिन यूपी, बिहार वाले यहां से चले गए, बॉलीवुड ठप हो जाएगा।”

ओम पुरी अपने अभिनय क्षमता व दमदार आवाज के लिए जाने जाते थे। उनके गालों के गड्ढ़े उनकी खास पहचान रहे। इस कारण सालों पहले, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार की सड़कों की तुलना ओम पुरी के गालों से करते हुए वादा किया था कि वे इसे हेमा मालिनी के गालों की तरह बनवा देंगे। उस दौर में लालू प्रसाद मुख्यमंत्री हुआ करते थे।

गुजरे जमाने में लालू का यह बयान चर्चा मेें रह था। आम पुरी ने इसके हास्य को समझते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन, हेमा नाराज हो गई थीं। बाद में लालू व हेमा की केमिस्ट्री ठीक हो गई। आज तो दोनों एक-दूसरे के जबरदस्त फैन हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »