26 दिसंबर को हाज़िर होने का सीबीआइ ने सीएम हरीश रावत को भेजा समन
नैनीताल : सीडी स्टिंग मामले में सीबीआइ ने सीएम हरीश रावत को शुक्रवार को समन भेजा है। सीबीआइ ने उन्हें 26 दिसंबर को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में उपस्थित होने को कहा है। गौरतलब हो कि CBI इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री रावत तलब कर पूछताछ चुकी है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत की विधायकों की खरीद फरोख्त से सम्बंधित स्टिंग मामले में मुश्किल बढ़ सकती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने 26 दिसंबर को इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह पूछताछ 26 दिसंबर को सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में होगी।
इधर, हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अगली तिथि सात जनवरी नियत कर दी। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकलपीठ में मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया। जिसका केंद्र, सीबीआई के अधिवक्ता ने विरोध किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत कह चुके हैं कि वे लोगों से पूछूंगे कि क्या मैंने अपराध किया, क्योंकि विधायक भी हमारे गए ,राष्ट्रपति शासन भी हमारे प्रदेश को झेलना पड़ा और तीन महीने तक विकास का पहिया भी हमारे प्रदेश रहा लिहाज़ा केंद्र को बताना होगा हमारी आखिर गलती क्या थी.