UttarakhandUTTARAKHAND

दुःखद: पिकअप वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 बच्चों के दुर्घटना में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Tragic: 3 children killed in accident due to accident of pickup vehicle, wave of mourning in the area

प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के पुजार गांव में पिकअप वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 बच्चों के दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक बच्चे 11 से 14 वर्ष के थे।

हादसे के बाद सूचना पर थाना लम्बगांव से पुलिस बल,चौंड नौघर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची,जिनके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे । और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

पुजार गांव के प्रधान प्रतिनिधि पंकज उनियाल ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे उन्हीं के गांव के है । बच्चों की मौत से गमगीन प्रधान प्रतिनिधि अधिक जानकारी नहीं दे सके,उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया,ऐसी दुखद घटना हृदय को झकझोरने वाली है।

Related Articles

Back to top button
Translate »