छात्रों का BA-BSC की NEP की पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना
One day dharna of students demanding to make NEP books of BA-BSC available soon
रिपोर्ट – गौरव गुप्ता – हल्द्वानी – एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का एक दल बीए-बीएससी की एनइपी की पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठ गया। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षामंत्री हर बार कोरे आश्वासन देकर चले जाते हैं और उनकी घोषणाएं हैं कि कभी पूरी नहीं होतीं। कई बार इस बात को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है मगर न तो शिक्षा मंत्री के कान में जूं रेंगती है और न ही महाविद्यालय प्रशासन ही इस बात का संज्ञान ले रहा है।
उत्तराखण्ड राज्य में हिटलरशाही हावी है: करन माहरा
परिसर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय के शौचालय बदहाल पड़े हैं पर कोई सुधलेवा नहीं। कॉलेज परिसर में सफाई कर्मचारी नहीं हैं, पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं वहीं कॉलेज के चारों ओर गंदगी पसरी है पर कोई सुधलेवा नहीं…छात्रों ने दो टूक कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं सुनी गईं तो वे अनिश्चित कालीन धरना देने पर बाध्य होंगे।