SPORTSUttar Pradesh
काशी -तमिल संगम के तहत यूपी और तमिलनाडु के बीच नौ खेलों की प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवभूमि मीडिया ब्यूरो — काशी-तमिल संगम के तहत शुक्रवार को यूपी और तमिलनाडु के बीच नौ खेलों की प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे।
भारतीय खेल प्राधिकरण और बीएचयू के समन्वय से आयोजित नौ खेल हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, खोखो, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी।
बता दें कि उद्घाटन मैच हॉकी का होगा। शुक्रवार को तमिलनाडु व यूपी की पुरुष टीम के बीच होगा। नौ दिसंबर को फुटबॉल मैच, 10 दिसंबर को बास्केटबॉल, 11 दिसंबर को पुरुष क्रिकेट मैच, 12 दिसंबर को महिला टेबल टेनिस और पुरुष बैडमिंटन मैच, 13 दिसंबर को वॉलीबाल, 14 दिसंबर को खोखो और 15 दिसंबर को कबड्डी प्रतियोगिता होगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता आईआईटी बीएचयू के मैदान में होगी। बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मैच विभूति नारायण इंडोर स्टेडियम में होंगे।