POLITICSUttar Pradesh

यूपी कैबिनेट के फैसले

    देवभूमि मीडिया ब्यूरो –     कैबिनेट की बैठक में जिलों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव समेत कुल 17 प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गृह विभाग अब इसकी अधिसूचना जारी करेगा और बहुत जल्द इन जिलों में कमिश्नरेट के मानकों के अनुसार अधिकारियों की तैनाती होगी। 

कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार तीनों ही जिले को तीन-तीन जोन में बांटा गया है। गाजियाबाद में 23 थाने, 9 सर्किल और तीन जोन होंगे।  इसी तरह आगरा जिले में 44 थाने, 14 सर्किल और तीन जोन होंगे। प्रयागराज की आबादी 59 लाख 54 हजार 390 है। हर जिले में बराबर की संख्या में आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। और जल्द ही इसकी भी अधिसूचना जारी की जाएगी।

प्रदेश के 75 जिलों में 83 बस स्टेशनों को सार्वजनिक-निजी-भागीदारी  मॉडल पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पहले चरण में 23 बस अड्डों पर काम होना है।पहले चरण के 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया।

प्रदेश के 14 जिला चिकित्सालयों और रेफरल अस्पतालों को उच्चीकृत कर राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बनाने के बाद अब उन जिला चिकित्सालयों और रेफरल अस्पतालों की संपत्तियां और स्टाफ चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतिरत किया जाएगा

 

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के एकेडमिक ब्लॉक भवन के दसवें तल पर एक एकेडमिक भवन, कैफेटेरिया और प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव मंजूर किया गया।

वाराणसी से हल्दिया तक जल परिवहन को विकसित करने के लिए 15 जेटी बनाई जाएंगी। इसके लिए सिंचाई विभाग की 1.110 हेक्टेयर भूमि को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, पोत परिवहन मंत्रालय भारत सरकार को हस्तांतरित करने के लिए कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी।

कैबिनेट ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसकी प्रक्रिया नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से की जा रही है। विस्तार के लिए कुल 1,365 हेक्टेयर जमीन चाहिए। इनमें से 1,181 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »