UTTARAKHAND

राज्यपाल ले जन गुरमीत सिंह ने चारधाम यात्रा की तैयारीयों की समीक्षा की।

राज्यपाल ले जन गुरमीत सिंह चारधाम यात्रा की उच्च स्तरीय बैठक ले रहे हैं। बैठक में शासन के उच्चाधिकारी , डीजीपी और सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित हैं।

राज्यपाल ने कहा
१. चारधाम यात्रा उत्तराखंड की सामाजिक सांस्कृतिक व्यवस्था की पहचान
२. सभी विभागों को अपने प्रयासों को इंटेग्रेट करके काम करना होगा।
३. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखें
४. चारधाम यात्रा में टेक्नॉलजी का प्रयोग करें, वैल्यू अडिशन करें
५. स्थानीय नागरिक चारधाम यात्रा का अभिन्न अंग हैं, उनकी भागीदारी के बिना ये यात्रा सम्भव नहीं , होटल वाले, गाड़ी वाले, दुकान वाले सभी इस यात्रा के महत्वपूर्ण भागीदार हैं, सबकी सुविधाओं का ध्यान रखें।
६. Tourism शब्द में OUR यानी हमारा शब्द छिपा है , इसी पर ध्यान दें, ये ९-५ की ड्यूटी नहीं है , पूर्ण समर्पण चाहिए।
७. आपदाओं को रोकने के लिए तैयार रहें

Related Articles

Back to top button
Translate »